Uttarakhand – लोकसभा चुनाव से पहले सामने आया 1.32 करोड़ का घपला……. परिवहन निगम की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

उत्तराखंड राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा घपला सामने आया है। बता दे कि कबाड़ बसो की नीलामी में 1.32 करोड़ रुपए का घपला सामने आया है। यह घपला परिवहन निगम की ऑडिट रिपोर्ट के जरिए सामने आया है। महालेखाकार कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 से वर्ष 2023 के दौरान देहरादून ,नैनीताल और टनकपुर मंडल में बसों की नीलामी की धनराशि में भारी अंतर पकड़ा गया है।

निगम की बसों की नीलामी 7.09 करोड़ रुपए दर्शायी गई है जबकि टीसीएस रिटर्न में यह कीमत 8.42 करोड़ रुपए बताई गई थी। परिवहन निगम इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दे पा रहा है। ऑडिट रिपोर्ट में निजी बैंक में परिवहन निगम की ओर से रखी गई 29.54 करोड रुपए की राशि पर भी आपत्ति जताई गई है। उत्तराखंड शासन के वित्त अनुभाग के आदेश के क्रम में राज्य सरकार ने सभी उपक्रमों और निगम को अपनी धनराशि सार्वजनिक व राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा करने के लिए कहा लेकिन निगम के 34 खातों में से आठ खाते निजी बैंकों में संचालित किए जाते हैं और जांच में यह बड़ा घपला सामने आया है।