
उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर नाबालिक छात्रा ने एक युवक की हरकतों से स्कूल जाना छोड़ दिया है। नाबालिक छात्रा ने युवक की हरकतों से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया और अब परिवार युवक के खिलाफ कार्यवाही के लिए इधर-उधर भटक रहा है और परिवार में मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेंगे। जब पुलिस की ओर से कार्यवाही नहीं हुई तो निराश छात्रा और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय मांगा है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मुख्यमंत्री को लिखित पत्र में कहा कि उनकी नाबालिक बेटी सरकारी कॉलेज में नवी कक्षा में पढ़ती है और कॉलेज आते-जाते समय कॉलोनी का ही एक युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करता है लगातार दबाव और डर की वजह से बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। उन्होंने अपनी बेटी की सुरक्षा को देखते हुए उसे रिश्तेदारी में भेज दिया था और आरोपी वहां भी अलग-अलग नंबर से फोन करके बेटी को धमका रहा है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को तैयार दी मगर पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद परिवार द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है और महापौर ने परिवार को पूर्ण न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है।


