
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है एक ऐसी ही सड़क दुर्घटना राज्य के कोटद्वार से सामने आई है जहां पर बीते शनिवार को काफी दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क पर ट्रक ठीक कर रहे मैकेनिको को डंपर ने टक्कर मार दी और इस दौरान तीन की मौत हो गई तथा वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
बीईएल रोड पर एक खराब ट्रक खींचने के लिए लगे अन्य ट्रक पर अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मारी और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बता दे कि शवों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। बीईएल रोड पर एक ट्रक खराब हो गया था जिसे ले जाने के लिए शनिवार को एक अन्य ट्रक पहुंचा और तीन लोग ट्रक को क्रेन में लोड कर रहे थे तभी तेज गति से आते हुए डंपर ने ट्रक को टक्कर मार दी इस दौरान तीनों लोग ट्रक और क्रेन के बीच में आ गए तथा उनकी मौत हो गई इसी दौरान डंपर चालक भी फरार हो गया है जिसे तलाशने की कोशिश की जा रही है।