Uttarakhand:- राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि…. खनन सुधार में नंबर वन पर रहने के चलते केंद्र ने दी 100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

उत्तराखंड राज्य ने खनन क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। खनन मंत्रालय ने 18 नवंबर को कार्यालय ज्ञापन जारी किया जिसमें बताया कि राज्य ने खनन क्षेत्र से जुड़े अधिकांश सुधारात्मक प्रक्रियाओं को समय पर और प्रभावी ढंग से लागू किया है ऐसे में खनन सुधार में नंबर वन पर रहने के चलते केंद्र द्वारा उत्तराखंड राज्य को 100 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। खान मंत्रालय ने वर्ष 2025- 26 की विशेष सहायता योजना के तहत उत्तराखंड को माइनर मिनरल्स रिफॉर्म्स में 100 करोड़ की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की है इस मामले में अन्य राज्यों से उत्तराखंड काफी आगे और नंबर एक पर रहा है। केंद्र सरकार ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में यह माना है कि उत्तराखंड खनन क्षेत्र में लगातार प्रगति के साथ सुधारो को भी तेजी से लागू कर रहा है और इसी के चलते प्रोत्साहन राशि देने का आदेश भी जारी किया गया है।

Leave a Reply