
उत्तराखंड राज्य के विकास नगर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर तेज रफ्तार वाहन ने घर की दीवार तोड़कर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। तेज रफ्तार वाहन सेलाकुई से बहादुरपुर की ओर जा रहा था इस दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और एक दुकान के सामने दीवार तोड़कर घर में घुस गया इस दौरान चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची ताशी गुप्ता की मौत हो गई तथा 16 वर्षीय वेदांश टक्कर लगने के बाद घायल हो गया। उपचार के दौरान ताशी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और किशोर का उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा वाहन का एक्सल टूटने के कारण होना बताया जा रहा है, हालांकि मामले में जांच की जा रही है।

