Uttarakhand – नशे का सामान बेचने वालों पर होगी एक लाख रूपए जुर्माने की कार्यवाही…….. सूचना देने वाले को मिलेगा यह ईनाम

उत्तराखंड राज्य में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। बता दें कि कालसी में नशे के विरुद्ध महा पंचायत हुई जिसके बाद गांव – गांव में बैठके हो रही है और इन बैठकों में नशे का सामान बेचने तथा नशा करने वालों के विरुद्ध कदम उठाने का विचार हो रहा है।

मझगांव और बजऊ गांव में बैठक आयोजित कर नशे का सामान बेचने और नशा करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के साथ ही अर्थदंड लगाने के बारे में भी कहा गया है। शनिवार को कालसी तहसील के ग्राम बजऊ में बैठक आयोजित हुई जिसमें स्मैक , भांग, धतूरा चरस आदि नशे की सामग्री को लेकर चिंता जताई गई और ग्रामीणों ने इस दौरान काफी बड़े फैसले भी लिए। सर्वसम्मति के साथ ग्रामीणों ने फैसला लिया कि गांव में नशे का सामान बेचने और नशा करने वालों पर ₹100000 का अर्थ दंड लगाया जाएगा और वही इसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹10000 का इनाम दिया जाएगा।