देहरादून। बीते गुरुवार को देहरादून के सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के बाहर हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित द्वारिका विहार निवासी वंशिका बंसल पर उसी के साथ पढ़ाई कर रहे छात्र आदित्य तोमर ने गोली चला दी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया और जब पुलिस द्वारा वंशिका को अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल वंशिका देहरादून में डी- फार्मा की छात्रा है तथा बीते गुरुवार को कुछ सामान लेने के लिए कॉलेज हॉस्टल से बाहर आई हुई थी और वहां पर उसके साथी छात्र ने उसे जबरन बाइक में बैठाने का प्रयास किया जब उसने मना कर दिया तो उसने उस पर गोली दाग दी जिसमें छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया हालांकि पुलिस उसे ढूंढने के लिए उसके तमाम ठिकानों पर छापे मार रही है मगर अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं है। इस बात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक शहर सरिता डोभाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वंशिका के परिजन हरिद्वार से देहरादून पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह सब कॉलेज प्रबंधन की मिलीभगत है तथा इसी दौरान अस्पताल में हाथापाई भी हुई। तथा पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में कार्यवाही कर रहे हैं तथा जल्द से जल्द वंशिका के हत्यारे को ढूंढ निकालेंगे।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर