Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार में लगी आग…. दंपति समेत बेटे की मौत

उत्तराखंड राज्य के चमोली से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर भैया दूज के पर्व पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल महिला गाड़ी में बैठकर अपने परिवार के साथ मायके से लौट रही थी इस दौरान गोपेश्वर पोखरी रोड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और गिरते ही कार में आग लग गई। इस दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। कार गिरते ही यूजीवीएनएल देहरादून में तैनात ईई और उसकी पत्नी बाहर छटक गए, ईई की मौके पर ही मौत हो गई और रात 8:30 बजे पत्नी ने भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तथा कार में फंसे छोटे बेटे की भी जलकर मौत हो गई और बड़ा बेटा आंशिक रूप से झुलसा हुआ है। चमोली कोतवाली के निरीक्षक अनुरोध व्यास के अनुसार हादसे में दंपति और उसके बेटे की मौत हुई है जबकि दूसरा बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है।

Leave a Reply