
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में पर्यटकों से भरी कार खाई में गिर गई। बता दें कि नैनीताल घूमने आए पर्यटकों से भरी कार बीते सोमवार को आम पड़ाव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना के दौरान 7 लोग घायल हो गए जिसके बाद सभी घायलों को हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मैदानी इलाकों में गर्मी काफी बढ़ चुकी है और पर्यटक ठंडे शहरों का रुख कर रहे हैं। खटीमा निवासी मोहम्मद परवेज अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे और वापस लौटते वक्त नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग पर उनकी कार संख्या यूपी 14 सीएल 5981 आम पड़ाव के पास अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। इस कार में दो महिलाओं समेत कुल 7 लोग सवार थे और सभी इस हादसे के दौरान घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया और हल्द्वानी उपचार के लिए भेजा गया।

