Uttarakhand:- घर के अंदर ठंड से बचाव के लिए जलाई थी अंगीठी, धुएं से 4 साल की बच्ची की मौत… मां को एम्स ऋषिकेश किया रेफर

ठंड से बचने के लिए इन दिनों लोग अपने घरों में अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं ऐसी ही खबर टिहरी से सामने आ रही है जहां पर ठंड से बचने के लिए कोटीकालोनी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में महिला ने घर के अंदर अंगीठी जुलाई और धुएं ने 4 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली। दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई और मां की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र अहमदनगर निवासी गणेश पालवे सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और उनका परिवार कोटीकालोनी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता है गणेश पालवे अस्वस्थ होने के चलते उपचार के लिए देहरादून गए थे तभी उनकी पत्नी मोनिका ने कमरे मे अंगीठी जलाई और रात के समय अंगीठी कमरे के अंदर ही रख दी अगली सुबह जब 10:00 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास रहने वाले लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो तब तक 4 साल की बेटी और मोनिका बेहोशी के हालात में पड़े थे जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया तथा महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply