
उत्तराखंड राज्य में करोड़ों रुपए शासन और निदेशालय में अटके हुए हैं क्योंकि वर्ष 2022 की चौथी किस्त अभी तक पेंशनर्स को नहीं मिल पाई है। प्रदेश के 5.58 लाख पेंशनर्स को वर्ष 2022 की पेंशन की चौथी किस्त अब तक नहीं मिल पाई है जिस कारण निदेशालय में 83.70 करोड़ रुपये अटके हैं। निदेशालय के अधिकारियों का तर्क है कि आधी किस्त शासन से मिल चुकी है जिसे जल्द ही पेंशनरों के खाते में भेज दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के 4.64 लाख पेंशनर्स को समाज कल्याण निदेशालय की ओर से वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन दी जाती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन पति-पत्नी दोनों को देने की सशर्त घोषणा की थी और उसके बाद पेंशनर्स की संख्या बढ़कर 5.58 लाख हो गई है जिसे समाज कल्याण विभाग के रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है और अब तक इन्हें पेंशन नहीं मिली है। अभी तक वर्ष 2022 की अक्टूबर ,नवंबर व दिसंबर की पेंशन जारी नहीं हुई है और इसका आधा पैसा शासन तथा आधा पैसा निदेशालय में अटका है। इस मामले में समाज कल्याण के प्रभारी निदेशक आशीष भटगई का कहना है कि 2022 की चौथी किस्त जल्द दे दी जाएगी। शासन स्तर से बजट मिल चुका है और अब किस्त जारी कर दी जाएगी। बता दें कि समाज कल्याण निदेशालय पेंशनर्स को चार किस्तों में पेंशन देता है जिसके लिए निदेशालय द्वारा तीन-तीन माह की चार श्रेणियां बनाई गई है और इस हिसाब से पेंशनर्स को पेंशन मिलती है।

