Uttarakhand:- गंगोत्री में खीर खाने के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष समेत 8 लोग बीमार होकर पहुंचे अस्पताल

उत्तराखंड राज्य के गंगोत्री धाम से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर मंगलवार की शाम को मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने झंगोर की खीर खाई जिसके बाद अध्यक्ष समेत 8 लोगों की फूड पॉइजनिंग के कारण तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

बता दे कि सभी बीमार लोगों को धाम के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने झंगोर की खीर खाई थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भर्ती करना पड़ा। इस मामले में मंदिर समिति की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं बोला गया है और सूत्रों की माने तो मंदिर समिति के भंडारे का खाना खाने से बीते वर्ष भी कुछ लोग बीमार हुए थे और इस बार भी गंगोत्री धाम में यह देखने को मिला है कि झंगोर की खीर खाकर कुल आठ लोग बीमार पड़ गए इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।