Uttarakhand:-राज्य में 76000 वोटरों ने डाउनलोड किए पोस्टल बैलट…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए चुनाव होने जा रहे हैं और राज्य में बीते 7 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट यानी कि डाक मत पत्र डाउनलोड किए जा सकते थे। कुछ सर्विस वोटरों के डाक मत पत्र जनपदों को प्राप्त होने भी शुरू हो गए हैं और 76000 सर्विस मतदाताओं ने डाक मत पत्र डाउनलोड भी कर लिए हैं।

बता दे कि 93,187 सर्विस मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय द्वारा डाक मत पत्र भेजे गए थे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया कि राज्य में इलेक्ट्रॉनिक रूप से परीक्षित डाक मत पत्र जारी कर दिए गए थे और अभी तक 76000 डाक मत पत्र डाउनलोड कर दिए गए हैं और जनपदों को कुछ सर्विस वोटरों के डाक मत पत्र प्राप्त होने शुरू भी हो गए हैं। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश दिए गए थे कि मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को पूर्ण प्रमाणीकरण करना होगा। बीते 5 अप्रैल से देहरादून में पोस्टल बैलेट के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आज रविवार को पौड़ी में भी इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।