Uttarakhand- 70 विधानसभा सीटों के लिए किये गए 755 नामांकन…….. जानिए किस जिले से कितने

उत्तराखंड राज्य में आगामी 14 फरवरी 2022 को चुनाव होने हैं। तथा विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में 70 सीटें हैं जिसमें इस बार 755 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया है। तथा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 घोषित की गई थी जिस दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 307 लोगों ने अपना नामांकन करवाया।

और अगर हम बात करें कि उत्तराखंड में सबसे अधिक नामांकन किस जिले से हुए हैं तो सबसे पहले नंबर पर दून है जहां पर 144 नामांकन हुए हैं और चंपावत जिले में केवल 15 नामांकन दाखिल किए गए। वही साथ में हरिद्वार जिले से 129, नैनीताल से 74, यूएस नगर से 106, पौड़ी से 57, उत्तरकाशी से 27, टिहरी से 43, चमोली से 34, रुद्रप्रयाग से 27, अल्मोड़ा से 55, पिथौरागढ़ से 24, बागेश्वर से 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल करवाया है।