
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आफत की बारिश ने लोगों को काफी समस्याओं का सामना करने पर मजबूर कर दिया है बारिश के साथ- साथ भूस्खलन होने के कारण कुमाऊं मंडल की 72 सड़कों पर यातायात सेवा बंद हो गई हैं और आपदा से पिथौरागढ़ जिले में बीते 36 घंटे के अंतर्गत दो लोगों की मौत हो चुकी हैं यही नहीं बल्कि धारचूला के तोक एलधारा में आधे दर्जन मकान ध्वस्त हो गए हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 17 मार्ग बंद हो चुके हैं। अल्मोड़ा में सात, पिथौरागढ़ में 20, बागेश्वर में 19, चंपावत में 7 मार्गों में यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से बाधित है धारचूला बाजार में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। बता दें कि कुमाऊं मंडल में अभी बारिश से राहत मिलने के कोई भी आसार नहीं है यहां तक कि आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसमें कुमाऊं के भी जिले शामिल हैं।
