Uttarakhand:- राज्य में 24 घंटे के अंतर्गत सामने आई वनाग्नि की 64 घटनाएं….. सीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

उत्तराखंड राज्य में जंगल लगातार जल रहे हैं वनाग्नि ने राज्य के कई क्षेत्रों को अपनी आगोश में ले लिया है। उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को जंगलों की आग काफी अधिक भड़क गई और 24 घंटे के अंतर्गत आग की 64 घटनाएं सामने आई है। बता दे कि सोमेश्वर में दो नेपाली परिवारों की खुशियां भी आग ने उजाड़ दी। आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

शुक्रवार को प्रदेश में जंगल में आग की 64 घटनाएं सामने आई जिसमें से 30 गढ़वाल और 29 कुमाऊं तथा वन्य जीव क्षेत्र की पांच घटनाएं शामिल है। इस दौरान 74.67 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ गया। बता दे कि राज्य में कुल मिलाकर 868 घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें से 344 गढ़वाल और 456 कुमाऊं व 68 घटनाएं वन्य जीव क्षेत्र से शामिल है इस दौरान 1085.998 हेक्टर जंगल जल चुका है तथा लाखों की वन संपदा का नुकसान होने के साथ ही वन्य जीवो का जीवन भी खतरे में पड़ गया है और आज शनिवार को इसे लेकर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।