
उत्तराखंड राज्य में प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और 63 सैंपल जांच के लिए भी भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के दिशा निर्देश पर एफडीए ने पूरे राज्य में प्रतिबंधित एवं संदिग्ध कफ सिरप के खिलाफ कार्यवाही की है। बीते सोमवार को एफडीए के अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी के अनुसार राजस्थान व मध्य प्रदेश में कफ सिरप के सेवन से बच्चों के बीमार होने और मृत्यु की घटनाओं के बाद राज्य में राज्य सरकार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे में 63 कफ सिरप के नमूने भी देहरादून प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।