Uttarakhand -: आंगनबाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए जारी हुई 623 लाख की धनराशि, अल्मोड़ा से 198 केंद्र शामिल

देहरादून| प्रदेश में 799 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 623 लाख की धनराशि जारी की गई है| इस धनराशि से बच्चों के अनुकूल फर्नीचर, आउटडोर खेल सामग्री खरीदी जाएगी| राज्य परियोजना कार्यालय में यह धनराशि सभी जिलों को उपलब्ध करा दी गई है|


शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूल परिसरों में चल रहे 799 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 623 लाख की धनराशि जारी की गई है| हर आंगनबाड़ी केंद्र को 39-39 हजार की धनराशि जारी की गई है| आगामी वित्तीय वर्ष में शेष आंगनबाड़ी केंद्रों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा जाएगा| जिससे प्रदेशभर के साढ़े चार हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का भी कायाकल्प किया जा सकेगा|
पहले चरण में जिनका चयन हुआ है उसमें अल्मोड़ा जिले के 198, बागेश्वर के 20, चमोली के 58, चंपावत के 24, पौड़ी गढ़वाल 100, देहरादून के 82, हरिद्वार के 9, नैनीताल के 69, पिथौरागढ़ के 47, रुद्रप्रयाग के 10, टिहरी के 39, उधम सिंह नगर के 93 और उत्तरकाशी के 50 आगनबाड़ी केंद्र शामिल है|