Uttarakhand- राज्य में 24 घंटे के अंदर सामने आए 61 मरीज….. जानिए आपके क्षेत्र में कितने

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों में कुछ राहत मिली है राज्य में फिर से कोरोना के मामले 100 से नीचे पहुंच गए हैं जो कि जनता के लिए काफी राहत की बात है क्योंकि बीते दो-तीन हफ्ते पहले राज्य में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़ने लगे थे और प्रतिदिन राज्य में 200 से 300 मामले दर्ज हो रहे थे मगर इस दौरान कोरोना संक्रमण से कुछ राहत मिली है। बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि बुधवार को राज्य में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 165 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं हालांकि चिंता की बात यह है कि इस दौरान 2 मरीजों की मौत भी हुई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण दर घटकर 3.24% पहुंच गई हैं और सक्रिय मामले भी घट कर 495 हो गए हैं जिसमें सबसे अधिक 193 मामले देहरादून और 130 मामले नैनीताल में है। इसके अलावा राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर देहरादून में 21, नैनीताल में 18, अल्मोड़ा में तीन, टिहरी में तीन, उधम सिंह नगर में तीन ,हरिद्वार में 7, पिथौरागढ़ में चार, चमोली में और चंपावत में एक – एक कोरोना संक्रमित नया मरीज सामने आया है। बता दें कि इस वर्ष साल 2022 में अभी तक कुल मिलाकर 321 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।