Uttarakhand- राज्य के इस स्कूल में 6 शिक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव……. मचा हड़कंप

पौड़ी गढ़वाल। वर्तमान में कोरोना महामारी के आंकड़ों में गिरावट दर्ज होती देख सरकार द्वारा सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसे में अब पौड़ी के गंगापुर विद्यालय में 6 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस कारण विद्यालय परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। पॉजिटिव पाए गए शिक्षकों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। इन शिक्षकों को आइसोलेट कर दिया गया है तथा विभाग की टीम स्कूल में 102 छात्र- छात्राओं समेत शिक्षकों के सैंपल लेने के लिए पहुंची।