Uttarakhand-विद्यालय से गायब रहने पर 6 शिक्षक निलंबित

उत्तराखंड राज्य के चकराता से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि जौनसार बावर में पटरी से उतर चुकी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी आरएस रावत द्वारा उपशिक्षा अधिकारी चकराता के औचक निरीक्षण में बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले 6 शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। यह शिक्षक विद्यालय से बिना सूचना दिए गायब रहते थे जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और इससे शिक्षा विभाग में काफी हड़कंप का माहौल है। यह निर्णय चकराता से जुड़े ग्रामीण इलाकों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए लिया गया है। इसी के तहत बीते कई दिनों से उप शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी दानू पिछले कई दिनों से लगातार स्कूलों का भ्रमण कर रही हैं। बता दें कि कुछ समय पूर्व औचक निरीक्षण के दौरान कई राजकीय विद्यालयों से करीब 17 शिक्षकों के बिना सूचना अवकाश स्वीकृति के स्कूलों से गायब होने का मामला सामने आया था जिसके बाद उनका वेतन भी रोका गया लेकिन फिर भी शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने ऐसी लापरवाही करने वाले 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि छात्रों का भविष्य इन्हीं शिक्षकों के कारण चौपट हो रहा है और ऐसे में अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लेना काफी आवश्यक हो गया था इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी ने चकराता क्षेत्र के राजकीय विद्यालय दौधा में तैनात सहायक अध्यापिका मीरा देवी, शिक्षिका दीपा चौधरी, जुहा संभरखेड़ा में तैनात शिक्षक जयपाल सिंह, शिक्षक सरदार सिंह ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय संभरखेड़ा में तैनात शिक्षक शिव कुमार व शिक्षिका गुड्डी समेत 6 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि उप शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी द्वारा की गई हैं।