Uttarakhand-एक साथ हुआ 6 लोगों का दाह संस्कार…… हजारों की संख्या में उमड़े लोग

सितारगंज। सिरसा सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हो गई थी उनका अंतिम संस्कार एक साथ बसगर गांव के श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार करने से पहले गुरुद्वारे में अरदास की गई तथा उसके बाद दाह संस्कार में उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी से भी हजारों लोग आए हुए थे। दाह संस्कार के समय हजारों की भीड़ उमड़ गई और आंखों से आंसू बहने लग गए।

बता दे कि सिरसा सड़क दुर्घटना में शक्ति फार्मा के ग्राम बसगर निवासी भजन सिंह पुत्र गज्जन सिंह, सुमन कौर पुत्री भजन सिंह, गुरनाम कौर पत्नी सोहन सिंह, जस्सो कौर पत्नी सुखवंत सिंह, आर्यन पुत्र विक्रम सिंह तथा आकाश पुत्र गुरमेज सिंह के शव उनके गांव पहुंचे जिसके बाद वहां पर उनका अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। अंतिम संस्कार के साथ हजारों की भीड़ भी उमड़ पड़ी।गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ सिख समुदाय के लोग भी वहां पहुंचे तथा मृतकों और घायलों के रिश्तेदार भी इस अंतिम संस्कार में शामिल होने आए और श्मशान घाट में एक साथ 6 शवों का दाह संस्कार किया गया जो कि काफी दुखदाई था। इस दौरान मौके पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी , डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत समेत आदि लोग मौजूद रहे।