
उत्तराखंड राज्य में आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला देहरादून के विकास नगर के त्यूणी – अटाल मार्ग से सामने आ रहा है जहां आज बुधवार के दिन दर्दनाक हादसा हो गया।
इस सड़क में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और दुर्घटना के दौरान दो बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह परिवार त्यूणी के सैज गांव से चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए जा रहा था और इस दौरान हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा खाई से शवों को निकाला गया। बता दे कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।
