
उत्तराखंड राज्य में जल्द ही दिल्ली और देहरादून एक्सप्रेस-वे पर सफर काफी कम हो जाएगा। बता दे कि अगले 6 माह के अंदर इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के बाद न सिर्फ दिल्ली- देहरादून के बीच की दूरी 235 किलोमीटर की जगह 213 किलोमीटर रह जाएगी बल्कि छः लेन के आकार के चलते यह दूरी महज ढाई घंटे में पूरी कर ली जाएगी ।
बता दे कि वर्तमान समय में इस सफर को पूरा करने में 6 घंटे लग जाते हैं लेकिन आने वाले समय में यह सफर ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। सोमवार को एक्सप्रेस-वे के कार्यों का निरीक्षण करते हुए लोनवि मंत्री सतपाल महाराज ने काम की रफ्तार पर संतोष जताया और उन्होंने उम्मीद जताई है कि लक्ष्य के मुताबिक मार्च 2024 तक प्रोजेक्ट पूरी तरह से जनता को समर्पित कर दिया जाएगा इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी तेज होगी और पर्यटन सेक्टर को भी नई दिशा मिलेगी।

