उत्तराखंड राज्य में बीते 4 जून 2024 को मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। बता दें कि उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी है मगर राज्य में इस बार 52000 ऐसे वोटर हैं जिन्होंने नोटा दबाया है और कई वोटरों ने चुनाव बहिष्कार भी किया।
उत्तराखंड का कोई भी प्रत्याशी 52000 वोटरों के मन को नहीं भाया और नोटा का सबसे अधिक प्रयोग अल्मोड़ा में देखने को मिला और सबसे कम हरिद्वार के वोटरों ने नोटा दबाया। राज्य में कुल मिलाकर 55 प्रत्याशी मैदान में थे और उनमें से कोई भी 52 हजार मतदाताओं का दिल नहीं जीत पाया। अल्मोड़ा में 16697 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। गढ़वाल में 11224, नैनीताल में 10425 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया।