Uttarakhand- राज्य के इन शहरों में बनेंगे 50 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अब 50 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक बनेंगे। बता दें कि राज्य के चार मैदानी शहरों में यह ट्रैक बनने जा रहे हैं। इसका ऐलान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि राज्य के 4 मैदानी जिलों में 50- 50 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर एवं नैनीताल में यह साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। अन्य 9 जिलों में ट्रैक बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके साथ ही नदियों को पुनर्जीवित करने और चाल- खाल संरक्षण के लिए राज्य में स्प्रिंग व रिवर रिजर्वेशन बोर्ड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला अधिकारियों को वर्चुअली पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित जन जागरूकता अभियान चलाने और इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं तथा राज्य के 4 जिलों में 50 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।