
उत्तराखंड राज्य में युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि जो भी युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होगा उसे परिवहन निगम की बसों में परीक्षा के दिन यात्रा करने पर किराए में 50% की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि यात्रा के दिन किराए में 50% की छूट मिलेगी इसके लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षार्थी परिवहन योजना शुरू की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई है कि 250 या उससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए ग्राम सड़क योजना शुरू की जाएगी और सरकारी स्कूलों में बच्चों का आधार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए कक्षा 6 से कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा को लागू किया जाएगा। बता दें कि सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते गुरुवार को रेंजर्स मैदान में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणाएं की। उनका कहना है कि राज्य के सभी स्कूल में प्रयोगशाला में नहीं है इस कमी को दूर करने के लिए सभी 13 जिलों में लैब ऑन व्हील्स यानी कि चलती फिरती प्रयोगशालाओं को स्थापित किया जाएगा और प्रदेश को विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुल 16 घोषणाएं की गई हैं और इस कार्यक्रम के दौरान देहरादून के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

