uttarakhand- मुख्यमंत्री के आदेश पर नैनीताल में सील किए 5 रिजॉर्ट

अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आदेश दिया गया है कि राज्य में जितने भी होटल और रिसॉर्ट अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी होटल और रिसॉर्ट की जांच के आदेश दिए गए हैं जिसके बाद तुरंत जांच भी शुरू हो गई है। बता दे कि जांच के दौरान बीते शनिवार को नैनीताल के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिसॉर्ट मानकों के विपरीत संचालित हो रहे थे जिसके बाद इन पांचों को सील कर दिया गया है।

अंकिता हत्याकांड के बाद अब अवैध रूप से चल रहे रिसॉर्ट जल्द से जल्द सील होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।यदि हम पर्यटन विभाग के आंकड़ों को देखें तो नैनीताल जिले में अभी तक 670 होटल और रिसॉर्ट ही पंजीकृत है लेकिन बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले होटलों और रिजल्ट की संख्या इससे कई अधिक है जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध रूप से संचालित होने वाले होटल और रिसॉर्ट के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि नैनीताल में मानकों को ताक में रखकर बिना पंजीकरण के ही होटल और रिसॉर्ट का संचालन हो रहा है और जो होटल तथा रिसॉर्ट ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं उनकी स्थिति और गंभीर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद अवैध रूप से चल रहे होटल और रिसॉर्ट की जांच की जा रही है तथा जो भी रिजॉर्ट अवैध रूप से संचालित हो रहे हो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।