Uttarakhand- गंगा भोगपुर में सील हुए 5 रिजॉर्ट…… वनन्तरा से हुई शुरुआत

Uttarakhand-उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर अब अवैध रूप से संचालित रिजॉर्ट्स को सील किया जा रहा है बता दें कि गंगा भोगपुर में बीते रविवार के दिन पांच रिजॉर्ट्स प्रशासन द्वारा सील कर दिए गए हैं और अंकिता हत्याकांड से जुड़ा रिजॉर्ट वनन्तरा पहले ही सील हो चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार राज्य में जितने भी अवैध रिजॉर्ट संचालित हो रहे हैं उनके खिलाफ प्रत्येक जनपद में सख्ती से कार्यवाही की जा रही हैं और सभी रिजॉर्ट्स की जांच करने की जिम्मेदारी प्रशासन ने जिम्मेदार विभाग को सौंप दी हैं। प्रशासन द्वारा अंकिता हत्याकांड से जुड़े रिजॉर्ट को भी सील कर दिया गया है और बीते रविवार को गंगा भोगपुर के अंतर्गत 5 रिजॉर्ट्स सील हो चुके हैं। बता दे कि टीम द्वारा जितनी भी रिजॉर्ट्स सील किए गए हैं उनमें से किसी के पास आवश्यक कागजात नहीं मिले। वनन्तरा के पास स्थित डाउन डाउन रिजॉर्ट को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है।