कोविड-19 के चलते मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में 5 माह के संक्रमित 1 बच्चे (नैनीताल जिला) की मौत हुई है|
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत हुई थी| करीब 7 माह बाद कोविड-19 से किसी की मौत हुई है|
इन दिनों उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है|
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपल की जांच हुई| सक्रिय मरीजों में अधिकतर होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं| सबसे अधिक मामले (बीते 24 घंटों में) देहरादून जिले से सामने आए हैं|