Uttarakhand:- आठ जिलों में होंगे राष्ट्रीय खेलों के 44 इवेंट……देशभर से शामिल होंगे 9728 खिलाड़ी

उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने जा रहे 38वे राष्ट्रीय खेलों में पूरे देश से 9728 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है। राष्ट्रीय खेल आयोजित होने में केवल 17 दिन बचे हैं और खेल को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी भी अंतिम चरण में चल रही है। खेल के इवेंट राजधानी देहरादून समेत आठ जिलों में आयोजित किए जाएंगे इन जिलों में 44 इवेंट आयोजित होंगे और 27 जनवरी से देश के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ियों का आना भी शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक 16 खेल विधाएं देहरादून, तीन हरिद्वार, सात उधम सिंह नगर ,9 नैनीताल इसके अलावा चंपावत, अल्मोड़ा, और पिथौरागढ़ में एक-एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। खेलों का उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा और समापन 14 फरवरी को नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांपलेक्स गौलापर हल्द्वानी में होगा।

Leave a Reply