Uttarakhand- शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में 39 शिक्षक और शिक्षिकाओ को मिला सम्मान

देहरादून। आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को सोमवार के दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन सभागार में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा 39 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को “शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए चयनित 19 और वर्ष 2021 के लिए चयनित 20 शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रदान किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले 2 शिक्षकों को भी उन्होंने सम्मानित किया। शिक्षकों को सम्मान देने के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी वहां पर उपस्थित रहे।राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी गई तथा कहा गया कि जिन शिक्षक और शिक्षिकाओं ने पुरस्कार प्राप्त किया है उनकी भूमिका और दायित्व दोनों पहले से और अधिक बढ़ गए हैं और जिन शिक्षकों का राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन हुआ है वह अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

इस दौरान राज्यपाल द्वारा बताया गया कि शिक्षक समाज की प्रगति का मूल आधार है।छात्र-छात्राओं में नैतिक आदर्श, अच्छे संस्कार और गुणों को विकसित करने में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती हैं।समाज में सोच, विचार ,धारणा को केवल एक शिक्षक ही बदल सकता है क्योंकि शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं शिक्षकों के बल पर ही हम विश्व गुरु बन सकते हैं।छात्र-छात्राएं हमारे प्रदेश का भविष्य है तथा उनकी प्रतिभाएं अमूल्य धरोहर और बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देना एक शिक्षक का कर्तव्य है शिक्षकों को अपना उत्कृष्ट योगदान देकर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए।एक अध्यापक ही एक अच्छा नागरिक और राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाता है और इस दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है।इस दौरान कार्यक्रम में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रा, सचिव राज्यपाल डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया समेत कई शिक्षक एवं अन्य जन उपस्थित रहे।