
उत्तराखंड राज्य में आज 8 जून 2024 को शनिवार के दिन भारतीय सेना में 355 युवा अफसर शामिल होंगे। बता दे कि आईएमए में 154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पीओपी होगी और चेटवुड ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट्स कदमताल करेंगे साथ ही आज शनिवार को मित्र राष्ट्र के 39 कैडेट्स भी पास आउट होंगे और 355 जवान भारतीय सेना में अफसर बन जाएंगे।
पासिंग आउट परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार लेंगे। इस दौरान कैडेट्स कदमताल करेंगे और उनके सामने दर्शक दीर्घा में परिजन उनका हौसला बढ़ाने के लिए वहां पर मौजूद भी रहेंगे। आईएमए से पास आउट होने वाले कुल 394 कैडेट में से 39 विदेशी कैडेट होंगे और 355 भारतीय कैडेट सेना की अलग-अलग कोर से जुड़ेंगे और देश सेवा में अपना योगदान करेंगे।