Uttarakhand- फर्जी पहचान पत्र पर जारी किए 344 सिम कार्ड……. मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर से फर्जी सिम जारी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि फर्जी पहचान पत्र पर 344 सिम कार्ड जारी किए गए। जब इस बात का खुलासा हुआ था केंद्रीय दूरसंचार विभाग द्वारा एसटीएफ के साथ वोडाफोन और आइडिया कंपनी को भी पत्र मिले। बता दें कि इस मामले में एसटीएफ की प्राथमिक जांच पर हरिद्वार के मंगलौर और ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में नकली सिम कार्ड जारी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। 8 दुकानदारों के खिलाफ बाजपुर में मुकदमा दर्ज है इसके अलावा मंगलौर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच साइबर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा कहा गया है कि 166 सिम कार्ड हरिद्वार के मंगलौर में और 178 सिम कार्ड कुमाऊं क्षेत्र में जारी किए गए हैं। एसटीएफ की जांच में सारे सिम कार्ड आइडिया और वोडाफोन कंपनी के मिले हैं और जब कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस मामले में जांच करी तो पता चला कि कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म पर फोटो भी फर्जी है। इस मामले को देखते हुए वोडाफोन और आइडिया से भी जवाब तलब किया गया। जब उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में जांच की गई तो पता चला कि 178 ऐसे सिम कार्ड जारी किए हैं जिनमें फर्जी फोटो लगी है यह आईडी किसी और की और फोटो किसी और की लगाई गई है इसलिए बीते बृहस्पतिवार को बाजपुर थाने में 8 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बना देगी जिनके नाम सिम जारी किए गए हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- मनोज किराना, सरना कम्युनिकेशन, गुरुनानक मार्केट, दुर्गा टेलीकॉम ,कंबोज किराना, स्टोर कंबोज, मोबाइल युगल कंप्यूटर एंड गैलरी, मोंटू मोबाइल और गोयल कंप्यूटर एंड मोबाइल गैलरी।