Uttarakhand-चलती स्कूटी में आग लगने के कारण जिंदा जली 25 वर्षीय युवती…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की युवति की स्कूटी में जलकर मौत हो गई है।

बता दे कि सुआखोली भवान मार्ग पर स्कूटी में अचानक आग लग गई जिससे युयति की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवती देहरादून से फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी और बीते सोमवार को वह देहरादून से अपनी स्कूटी में सवार होकर घर जा रही थी तभी स्कूटी में अचानक आग लग गई युवति 25 वर्षीय रंजना है जो कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में रहती हैं रंजना की स्कूटी में अचानक आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई। बता दें कि युवती देहरादून से घर की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हुआ बुरी हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।