Uttarakhand- परिवहन निगम में 24 पीआरडी जवान बनेंगे परिचालक

उत्तराखंड राज्य के परिवहन निगम में अब 24 पीआरडी जवान परिचारक बनेंगे। उत्तराखंड परिवहन निगम को पीआरडी जवानों से बसों में परिचालक का कार्य लेने की अनुमति मिल चुकी है और अनुमति मिलने के बाद निगम की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी द्वारा जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल से हल्द्वानी डिपो के लिए 24 पीआरडी जवान मांगे गए हैं। इस दौरान जवानों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष को अधिकतम उम्र 42 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा जवान की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट अनिवार्य है और साथ में मेडिकल प्रमाण पत्र भी जमा करवाना होगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट की व्यवस्था भी रखी गई है और अब अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम में पीआरडी जवानों से भी परिचालक का कार्य लिया जाएगा। फिलहाल इसके लिए 24 पीआरडी जवान मांगे गए हैं जो कि परिचालक का कार्य करेंगे।