
उत्तराखंड राज्य में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आज शनिवार को बारिश तथा बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बारिश के साथ आगामी 24 घंटे तक बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य में आज देहरादून, पौड़ी , नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ अन्य जिलों में तेज गर्जन और बारिश की संभावना है। आगामी 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहने के आसार जताए गए है इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है और बारिश को देखते हुए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत ,देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ तथा उत्तरकाशी में बाढ़ के खतरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
