
उत्तराखंड राज्य को आगामी वर्ष 2025 तक शत-प्रतिशत साक्षरता वाला राज्य बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बता दें कि इस मामले को लेकर शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि 2025 तक उत्तराखंड शत-प्रतिशत साक्षरता वाला राज्य बन जाएगा और इसके लिए गणित तथा विज्ञान के 2300 शिक्षकों के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर उनका कहना था कि चुनाव करना विश्वविद्यालयों पर निर्भर है मगर प्रवेश तथा परीक्षा के बाद चुनाव हो जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हैं अध्यक्ष नदारद रहते हैं लेकिन भाजपा में मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष जो भी निर्णय लेते हैं उसका पालन सरकार तथा संगठन करता है। इसके अलावा अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शुक्रवार को संभाग कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा इस दौरान उन्हें जन समस्याओं से मंत्रियों को अवगत कराया और मंत्रियों ने इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है तथा बैठक में मौजूद रहे जिला प्रभारी कैलाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और इस बैठक में जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य ,प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी समेत आदि लोग उपस्थित रहें।
