Uttarakhand- सेना का हिस्सा बने 219 अग्निवीर….. बीईजी की यूनिट में मिली तैनाती

आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को शनिवार के दिन बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर में आयोजित पासिंग आउट परेड में 219 अग्निवीर सेना का हिस्सा बन चुके हैं और इन्हें बीईजी की विभिन्न यूनिट में तैनाती भी दे दी गई है। इस दौरान कैडेट्स को बेस्ट पुरस्कार भी दिया गया। रुड़की बीईजी में 225 अग्निवीरों का 1 जनवरी से प्रशिक्षण शुरू हो गया था। इंजीनियरिंग से लेकर विभिन्न तरह के प्रशिक्षण देते हुए इन जवानों ने 4 अगस्त को प्रशिक्षण पूरा किया और आज शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ तथा यह लोग सेना में शामिल हो गए हैं। बता दें कि बीईजी के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजेश सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और उसके बाद उन्होंने बीईजी के गौरवमई इतिहास के बारे में अपने संबोधन में जानकारी दी। उनका कहना था कि बीईजी एक प्राचीन सैन्य संस्थान हैं और इसने अपने साहस का परिचय कई युद्धों के दौरान भी दिया है तथा अब 219 जवान भारतीय सेना का अंग बन गए हैं तथा सभी को अनुशासित रहकर देश की सेवा करनी है।