
देहरादून| स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष पर पूरे प्रदेश में 24 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा| परिवार नियोजन अपनाने पर सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन की सुविधा भी उपलब्ध करेगी| स्वास्थ्य विभाग में जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि जन जागरूकता के लिए राज्य में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाएगा पखवाड़े के तहत 11 से 24 जुलाई तक सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| जिसमें जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सभी चिकित्सा उपायों एवं संसाधनों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा| इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा| उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से पखवाड़े का फीडबैक लिया जाएगा| जनसंख्या वृद्धि से विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर समय पर ऐसे पखवाड़े आयोजित किए जाने जरूरी है|
