Uttarakhand- 339 बसों में 20 हजार अभ्यर्थियों ने मुफ्त किया सफर…. निजी बसों और मैक्सी कैब ने भी दिया सहयोग

उत्तराखंड राज्य में बीते 12 फरवरी 2023 को रविवार के दिन दोबारा लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी और इस दौरान सरकार की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए बसों में निशुल्क सफर का आदेश दिया गया था। बता दें कि रविवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की 339 बसों में 20,000 अभ्यर्थियों ने मुफ्त सफर किया इसके अलावा उत्तरकाशी में देर रात को जारी हुए परिवहन निगम के आंकड़ों के अनुसार 20 अतिरिक्त बसों को लगाने का जिक्र भी किया गया है तथा देहरादून के पर्वतीय बस अड्डे पर भीड़ अधिक बढ़ने के कारण निजी बसों और मैक्सी कैब के माध्यम से अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। लोक सेवा आयोग की तरफ से दोबारा कराई गई लेखपाल भर्ती परीक्षा में सरकार ने परिवहन निगम की बसों में अभ्यार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश दिया था और इसकी शुरुआत 9 फरवरी से हुई थी जो कि 15 फरवरी तक चलेगी। इस बीच 20 हजार अभ्यर्थियों ने इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाया।