कोरोना की तीसरे लहर की शुरुआत धीरे-धीरे देखने को मिल रही है| लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि होते जा रही है| बीते शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वीआईपी ड्यूटी पर आए 12 पुलिसकर्मियों सहित 19 कर्मचारियों पर कोरोना पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा| हालांकि राष्ट्रपति के आगमन से पहले ही कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इनको ड्यूटी से हटा दिया गया|
वीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की परामर्शी निकेतन पहुंचने पर देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी के पास 400 पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई| शनिवार सुबह जब रिपोर्ट आई तो इसमें 12 पुलिस वालों सहित 19 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई| इसके बाद सभी में हड़कंप मच गया हालांकि इनको ड्यूटी से हटा दिया गया| पुलिस वाले जिन जिन के संपर्क में आए स्वास्थ्य विभाग उनकी लिस्ट तैयार कर रही है जिसके बाद इन सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी|
लक्ष्मेश्वर ब्लॉक के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने कहा कि संक्रमित पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों में देहरादून, रुद्रप्रयाग ,चमोली, पौड़ी जनपद के पुलिसकर्मियों और कर्मचारी शामिल थे| रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से उसी वक्त वापस भेज दिया गया| सभी पुलिसकर्मी और कर्मचारी अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे|