Uttarakhand- राज्य के 18602 अतिरिक्त गरीब परिवारों को मिलेगी छत…… केंद्र से मिली स्वीकृति

उत्तराखंड राज्य में 18602 अतिरिक्त गरीब परिवारों को छत मिल पाएगी। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में यह लाभ मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने इस योजना में राज्य को इन अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति दे दी है। इससे पहले राज्य में 16472 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया था जो कि अब पूर्ण होने वाला है। बता दें कि इन अतिरिक्त आवासों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं और विकास योजनाओं को धरातल पर लाने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है। यही नहीं बल्कि सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है।बता दें कि केंद्र ने भी इसे सराहते हुए चालू वित्तीय वर्ष में 18602 अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति दी है। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस योजना में अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किए जाने का अनुरोध केंद्र से किया गया था और इस संबंध में केंद्र को बीते अप्रैल माह में मुख्यमंत्री द्वारा पत्र भी लिखा गया था तथा इस मामले में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात की थी और अब केंद्र से इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है।