Uttarakhand:- केदारनाथ में 1 घंटे के अंतर्गत 1800 श्रद्धालु करेंगे दर्शन……. तैयार हुई कार्ययोजना

उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ धाम में 1 घंटे के अंतर्गत 1800 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। बता दें कि इसके लिए कार्य योजना भी तैयार हो गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है और केदारनाथ यात्रा में जून माह में काफी अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है जिसे देखते हुए मंदिर समिति ने अपनी कार्य योजना तैयार कर ली है और 1 घंटे में 1800 से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना है।

साथ ही श्रद्धालु बाबा केदार के श्रृंगार दर्शन रात्रि 12:00 बजे तक कर पाएंगे। केदारनाथ यात्रा की शुरुआत 10 मई को हुई थी और 22 दिनों में ही 588790 श्रद्धालुओं ने धाम में दर्शन कर लिए हैं और एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। ग्रीष्म अवकाश शुरू होने के बाद और ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने के बाद आगामी समय में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए मंदिर समिति द्वारा यहां योजना तैयार की गई है।