Uttarakhand- बीते 24 घंटे के अंदर सामने आए कोरोना के 166 मामले….. जानिए अल्मोड़ा समेत अन्य जिलों के आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जहां एक से डेढ़ माह पहले कोरोना के मामले 100 से कम दर्ज हो रहे थे वहीं बीते दो-तीन हफ्तों से कोरोना के मामले 200 के पार पहुंच रहे थे हालांकि बीते 2 दिन से कोरोना के मामले 200 से कम दर्ज हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर यानी कि मंगलवार को राज्य में कोरोना के 166 नए मामले सामने आए और इस दौरान 180 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर भी 5.76% रही।

वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 886 हैं जिसमें से सबसे अधिक 384 मामले देहरादून में है इसके अलावा 274 नैनीताल में। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर देहरादून में सबसे अधिक 60 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नैनीताल से 48, रुद्रप्रयाग से 19 ,उधम सिंह नगर से 13 ,हरिद्वार से 11, पिथौरागढ़ से छह ,अल्मोड़ा से 4, पौड़ी व टिहरी से दो- दो और चंपावत से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।