
आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में 162 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। बता दें कि यह अवैध शराब एक ही घर से बरामद की गई है। देहरादून में अवैध शराब का बड़ा जखीरा आज बुधवार को एनफोर्समेंट टीम द्वारा पकड़ा गया है। इस शराब के मामले में टीम द्वारा अंकित नेगी को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि टीम को डस्टर वाहन भी मिला है जिसमें से 12 पेटी रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद हुई है और 162 पेटी अवैध शराब आरोपी अंकित नेगी के घर से टीम द्वारा बरामद की गई है। एनफोर्समेंट टीम द्वारा अवैध 162 पेटी शराब माजरी माफी अंकित नेगी के घर से बरामद की गई है तथा अवैध शराब बरामद कर पुलिस ने आरोपी अंकित नेगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि किसी एक घर से शराब की 162 पेटियां बरामद होना कोई मामूली बात नहीं है पुलिस ने इस अवैध शराब को बरामद कर नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।
