Uttarakhand-मकान दिलाने के नाम पर हर पर 15 लाख रुपए….. जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड राज्य में ठगी के मामले काफी अधिक संख्या में बढ़ने लगे हैं और एक ठगी का मामला देहरादून से सामने आया है जहां ₹50,00,000 में मकान दिलाने की डील करके धोखाधड़ी से आरोपी ने 15,00,000 रुपए हड़प लिए। यह मामला पीड़ित ने वसंत विहार थाने में दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक शेर सिंह निवासी शास्त्री नगर द्वारा तहरीर दी गई कि उन्होंने रीवा बजाज व उनके पति रोहित बजाज निवासी हिल व्यू कॉलोनी इंदिरा नगर से शास्त्री नगर स्थित मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपए में सौदा तय किया था और रोहित बजाज ने मकान पर 30 लाख रुपए का लोन कराने का आश्वासन भी दिया था। आरोप है कि इसके बाद उनसे उन्होंने कुल 15 लाख रुपए ले लिए और पीड़ित मकान की रजिस्ट्री के लिए चक्कर काटता रह गया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि मकान की रजिस्ट्री किसी और व्यक्ति के नाम पर कर दी गई है तथा इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।