उत्तराखंड राज्य में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन निबंध, चित्रकला , स्लोगन प्रतियोगिता करायी गयी। सभी तीनों प्रतियोगिताओं में राज्यस्तर पर 1281 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। तीनों प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त 33 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ले०ज० गुरमीत सिंह (से०नि०), राज्यपाल उत्तराखंड की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस -2024 के अवसर पर राज्यपाल द्वारा लोकतंत्र की सफलता के लिए सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने संवैधानिक अधिकार मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। राज्यस्तरीय ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में 511 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
स्लोगन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित 11 प्रतिभागियों में अल्मोड़ा जिले से एकमात्र प्रतिभागी कृपाल सिंह शीला (स.अ. – विज्ञान) रा. जू.हा.- मुनियाचौरा, क्षेत्र भिकियासैंण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय द्वारा रु. 2000/- की पुरस्कार राशि भी उन्हे दी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी – अल्मोड़ा कार्यालय द्वारा प्रतिभागियों को लाने ले जाने व आवास ,भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गयी ।14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन गाँधी पार्क, देहरादून में किया। इस आयोजन में सभी विजेता प्रतिभागियों को मंच से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट, प्रताप सिंह शाह संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (उत्तराखंड), डॉ० विजय जोगदण्डे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (उत्तराखंड), डॉ०वी० षणमुगम मुख्य निर्वाचन अधिकारी (उत्तराखंड) की उपस्थिति में राज्यस्तरीय सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कृपाल सिंह शीला को इस राज्यस्तरीय सम्मान मिलने पर खंड शिक्षाधिकारी – भिकियासैंण डॉ० रवि मेहता और अन्य गुरुजनों द्वारा प्रसन्नता वयक्त की गयी।