Uttarakhand:- केदारनाथ में पांचवें दिन 1401 लोगों का किया गया रेस्क्यू…… बरामद हुआ एक अन्य शव

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में आपदा के बाद वहां पर लगातार श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद अलग-अलग स्थान में फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

सोमवार को 1401 लोगों का रेस्क्यू किया गया और इस दौरान 645 लोगों को हेलीकॉप्टर 584 लोगों को पैदल मार्ग और 172 यात्री तथा स्थानीय लोगों को भीमबली- लिंचोली- चौमासी मार्ग से निकला गया। सोमवार को रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद हुआ। टीम द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग पर ड्रोन से 5 किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत सर्च अभियान भी चलाया गया और इस सर्च अभियान के दौरान ही एसडीआरएफ की टीम को एक यात्री का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान गौतम निवासी हरियाणा उम्र 28 वर्ष के रूप में की गई है और फिलहाल लगातार एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ और अन्य टीमें वहां पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं।