Uttarakhand -: कुमाऊं में यहां 12 साल की नाबालिक की दो बार शादी, गर्भ ठहरने पर हुआ खुलासा

पिथौरागढ़| जिले के धारचूला में 12 साल की नाबालिक की दो शादियां हो गई| जब नाबालिक का गर्भ ठहरा तो मामला खुला और उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू की| इस प्रकरण में पुलिस ने पति के बाद पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया|
जानकारी के अनुसार बेरीनाग के राजस्व क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग की उससे तीन गुना अधिक उम्र वाले 36 वर्षीय युवक से शादी हुई थी| जिसकी शिकायत बाल कल्याण विभाग को की गई थी| मामला राजस्व क्षेत्र का था| राजस्व क्षेत्र से इस मामले को रेगुलर पुलिस को दिया गया| 3 दिन पूर्व पिथौरागढ़ पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले युवक दीपक कुमार को गिरफ्तार किया| इस मामले में अन्य दोषियों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाई कर रही है| बीते दिवस महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़िता की मां को धारा 370,5/6 (16) पाक्सो अधिनियम व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है| जिसे न्यायालय में पेश किया गया|
पुलिस के अनुसार इस मामले में दोषी पाए गए सभी गिरफ्तार होंगे| बताते चलें कि 2021 के जून माह में धारचूला तहसील के दूरस्थ गांव निवासी एक 11 वर्षीय नाबालिक की उससे दोगुनी से अधिक उम्र के युवक के साथ शादी कर दी गई| युवक द्वारा उसके साथ मारपीट करने पर वह मायके चली आई | 6 माह बाद जब उसकी उम्र 12 की थी तो उसकी शादी 36 वर्षीय युवक से की गई| नाबालिग के गर्भवती होने पर इसकी शिकायत बाल विकास विभाग से हुई| विभाग ने इसकी तहरीर बेरीनाग तहसील प्रशासन को दी| राजस्व पुलिस द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई और इसे पिथौरागढ़ पुलिस को हस्तांतरित किया| 3 दिन पूर्व महिला हेल्पलाइन प्रभारी रेनू के नेतृत्व में नाबालिग से शादी करने वाले दीपक को गिरफ्तार किया गया| बीते दिवस पीड़िता की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है| पुलिस के अनुसार पीड़िता से पूर्व में शादी करने वाले युवक सहित अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा|